Katrina Kaif Vicky Kaushal का Honeymoon Destination Reveal, Marriage के बाद रहेंगे यहां | Boldsky

2021-12-08 289

Bollywood actors Vicky Kaushal and Katrina Kaif will take seven rounds on 9 December. On 7th December, their Mehndi Ceremony took place which was kept at Six Senses Fort Barwara in Rajasthan. The wedding rituals are going on in full swing. There is a Haldi ceremony on the afternoon of December 8 and there is a music function in the night. Katrina Kaif is being called sister-in-law in all the functions and the actress is blushing seeing the family saying like this. Talking about Katrina Kaif and Vicky Kaushal, there is a difference of five years in the age of both. Also, Katrina's net worth is more than Vicky's net worth. Both will shift to a different house after marriage. It is also being said that both can go to Maldives for honeymoon. However, no confirmation has come from the couple's side yet

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. 7 दिसंबर को इनकी मेहंदी सेरेमनी हुई जो राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में रखी गई. शादी की रस्में जोर-शोर से चल रही हैं. 8 दिसंबर की दोपहर को हल्दी सेरेमनी है और रात में संगीत फंक्शन है. सभी फंक्शन्स में कटरीना कैफ को भाभी बुलाया जा रहा है और एक्ट्रेस परिवार को इस तरह कहते देख ब्लश कर रही हैं. खबरों के मुताबिक, विक्की और कटरीना दो बड़े ब्रैंड्स को शादी के बाद एंडॉर्स करते साथ में नजर आएंगे. साल 2022 में दोनों ही एक फिटनेस ब्रैंड और दूसरा लग्जरी ब्रैंड एंडॉर्स करेंगे. अभी के लिए दोनों ने ही साथ में फिल्म करने के ऑफर को ठुकरा दिया है. कपल अभी कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स करना चाहता है. 7 दिसंबर की रात में विक्की कौशल और कटरीना कैफ के परिवार ने म्यूजिकल चेयर गेम खेला, जिसमें विक्की हार गए. डीजे पर गाने चल रहे थे और चेयर्स को गोलाई में रखा गया था. म्यूजिक के रुकने के बाद गेम खेल रहे लोगों को चेयर पर बैठना था, जिसमें विक्की पीछे रहे. कटरीना कैफ और विक्की कौशल की बात करें तो दोनों की उम्र में पांच साल का फर्क है. साथ ही कटरीना की नेट वर्थ विक्की की नेट वर्थ से कहीं ज्यादा है. दोनों ही शादी के बाद अलग घर में शिफ्ट होंगे. कहा यह भी जा रहा है कि दोनों ही हनीमून के लिए मालदीव जा सकते हैं. हालांकि, कपल की ओर से अभी तक कोई कन्फर्मेशन इसपर नहीं आया है.

#KatrinaVickyHoneymoon

Videos similaires